चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर माँ दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की उपासना हो रही है. माँ महागौरी की पूजा से सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं. मंदिरों में माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, जहाँ माता का भव्य शृंगार किया गया है और फूलों से सजावट की गई है. दिल्ली के झंडेवालन मंदिर में भक्त तड़के से ही पहुंच रहे हैं.