चारधाम यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे जिसके लिए मंदिर को फूलों से सजाया गया है. यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवश्यक है, हालांकि मुख्य पड़ावों पर ऑफलाइन सुविधा भी मिलेगी। देश के कई राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं, दिल्ली में तापमान 43 डिग्री पार कर गया है और स्कूलों में बाहरी गतिविधियां रोक दी गई हैं. देखिए सुबह की ऐसी ही बड़ी हेडलाइन्स, जीएनटी एक्सप्रेस में.