scorecardresearch

आज छठ पर्व का तीसरा दिन, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. व्रत करनेवाली महिलाएं और अन्य लोग आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. कल उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाएगा. दिल्ली में छठ पूजा के लिए तमाम पार्कों और मैदानों में आर्टिफिशयल घाट बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में भी छठ के लिए जोरदार तैयारी की गई है. लखनऊ में गोमती नदी के किनारे सभी पक्के घाटों को साफ किया गया है और जगह-जगह खूबसूरत वेदियां बनाई गईं हैं. आज दोपहर बाद श्रद्धालु यहां आएंगे और भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देने की तैयारी करेंगे. देखें GNT एक्स्प्रेस.

Today is the third day of Chhath Puja, a four-day long Hindu festival that began on Monday with the rituals of Nahay Khay. On the third day, vratis offer arghya to Lord Surya in a nearby water body, which is also known as Sandhya Arghya or Pehli Arghya. Watch this video for more such updates.