scorecardresearch

प्रयागराज में अमित शाह ने रोड शो कर मांगा समर्थन, कानून व्यवस्था को बताया अहम मुद्दा

यूपी के पांचवें चरण के लिए बीजेपी के दिग्गजों ने जोर लगा दिया है. गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज में रोड शो करके बीजेपी के लिए समर्थन मांगा. गुड न्यूज़ टुडे से अमित शाह ने बात करते हुए कहा कि हर जगह बीजेपी को प्रचंड जनसमर्थन मिल रहा है. शाह ने कहा कि फिर से बनाएंगे 300 पार वाली सरकार. अमित शाह ने कहा कि कानून व्यवस्था सबसे अहम मुद्दा है. शाह ने कहा कि किसान और गरीब मोदी जी की योजना के कारण आकर्षित हुए. देखें देश की बड़ी खबरें.

Home Minister Amit Shah held a roadshow in Prayagraj and sought support for the BJP. Amit Shah said that BJP is getting huge public support everywhere. Watch the video to know more.