पेपर लीक की आशंका में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित की गई. अब इस मामले को लेकर सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. योगी ने दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने का आदेश दिया है, साथ ही प्रशासन को संपत्ति जब्त करने का भी आदेश दिया है. बता दें कि यूपी में 736 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी परीक्षा. करीब 20 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test postponed due to paper leak. Now CM Yogi has ordered strict action regarding this matter. Yogi has ordered the imposition of the Gangster Act against the culprits, as well as ordered the administration to confiscate the property. Watch GNT Express.