उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर पार्टी जश्न मनाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे कार्यकाल के 3 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. यूपी बीजेपी 14 अप्रैल तक पूरे राज्य में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इन कार्यक्रमों में सरकार के सामाजिक, आर्थिक और सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए कामों का बखान किया जाएगा. यह आयोजन राज्य में बीजेपी की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने का एक बड़ा मौका होगा.