अयोध्य़ा में भव्य और दिव्य उत्सव रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ. दूर दूर से साधु-संत और श्रद्धालु पहुंचे. रामलला के नए विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा होने पर प्रतिष्ठा द्वादशी की रौनक. हिंदू पंचांग तिथि के अनुसार, पौष शुक्ल द्वादशी को प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. प्रतिष्ठा द्वादशी के लिए रामलला का विशेष श्रृंगार और महाभिषेक किया गया. महाआरती का भी आयोजन किया गया. प्रतिष्ठा द्वादशी के उत्सव में राम मंदिर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन. आज से 3 दिन तक कार्यक्रम चलेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर भगवान श्रीराम की शरण में सीएम योगी पहुंचे. प्रभु श्रीराम की मूर्ति के सामने दंडवत होकर नमन किया.