यूपी में सीएम योगी ने दूसरी पारी की कमान संभाल ली है. आज सुबह की पहली कैबिनेट की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है. फिर से सीएम के पदभार संभालने के बाद आज सीएम योगी ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कैबिनेट में मुफ्त राशन योजना पर बड़ा फैसला लिया गया है. सीएम योगी ने कोरोना काल में अंत्योदय योजना के तहत मुफ्त राशन दिए जाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, "अंत्योदय योजना के तहत अगले 3 महीने तक मुफ्त राशन योजना को बढ़ाया गया है." सीएम योगी ने कहा इस फैसले से 15 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.
In UP, CM Yogi has taken over the command of the second innings. An important decision has been taken in the first cabinet meeting this morning. After assuming the office of CM again, today CM Yogi held the first press conference. A big decision has been taken in the cabinet on the free ration scheme. CM Yogi also mentioned about giving free ration under the Antyodaya scheme during the Corona period. He said that, "Under the Antyodaya scheme, the free ration scheme has been extended for the next 3 months." CM Yogi said that 15 crore people will get benefit from this decision.