scorecardresearch

Corona in Delhi: दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने का आदेश, देखें देश की बड़ी खबरें

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के आदेश पर दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तर बंद कर दिए गए. जरुरी और इमरजेंसी सेवा देनेवाले प्राइवेट दफ्तर ही खुल सकेंगे. सभी प्राइवेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम लागू होगा. अभी तक प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता पर चल रहे थे. 50% कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे. सभी रेस्त्रां और बार भी बंद रहेंगे. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है.

All private offices in Delhi were closed on the orders of the Delhi Disaster Management Authority. Only private offices providing essential and emergency services will be allowed to open.