देश में वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है. 95 करोड़ के पार टीकाकरण का आंकड़ा पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि 72 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, वहीं 28 फीसदी आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है. देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3 करोड़ 32 लाख पार हो गई है. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 23 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
India is running the world's largest successful vaccination drive in full swing. India completes administration of 95 crore Covid-19 vaccine doses. Watch GNT Express.