scorecardresearch

देश में बढ़ी Corona संक्रमण की रफ्तार, केंद्र सरकार ने राज्यों को दी पहले से तैयार रहने की नसीहत

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोजाना तेजी से बढ़ रही है. केंद्र सरकार ने दिल्ली, महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों को पहले से तैयार रहने की नसीहत दी है. दिल्ली में एक बार फिर कोरोना तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1,313 मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले एक दिन में दोगुने हुए, 24 घंटे में सामने आए 2 हजार से ज्यादा मरीज, सिर्फ कोलकाता में 1,090 केस सामने आए. ओमिक्रॉन के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में तीसरी लहर का खतरा भी बढ़ गया है. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.

The Omicron variant of coronavirus is spreading rapidly across the country and it seems that the third wave of COVID is inevitable now. On Thursday, Delhi recorded 1,313 fresh Covid cases, which is the highest single-day spike since May. Watch this video for more such updates.