scorecardresearch

पश्चिम बंगाल में आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना नियमों का होगा पालन

कोरोना क नए मामलों में भारी कमी को देखते हुए पश्चिम बंगाल में आज से स्कूलों को खोला जा रहा है. आपको बता दें, कि पिछले साल मार्च में कोरोना महामारी के फैलने के बाद से राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे. लगभग 1 साल से अधिक समय के बाद स्कूलों में एक बार फिर रौनक लौटने वाली है. स्कूलों में कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा. इस संबंध में गाइडलाइंस जारी कर दी गईं हैं. देखें GNT एक्स्प्रेस.

West Bengal is ready to reopen schools for students of higher classes from November 16. The schools have been asked to follow all COVID protocols. Watch this video for more updates.