बूस्टर डोज को लेकर मोदी कैबिनेट की बैठक में बड़ा ऐलान हुआ. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 15 जुलाई से 75 दिनों तक 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को फ्री में बूस्टर डोज लगाई जाएगी. 18 से 59 साल की उम्र वाले भी अब फ्री में प्रीकॉशनरी डोज लगवा सकेंगे. बता दें, अभी तक केवल 60 से ऊपर की उम्र वाले लोगों के लिए ही इसे फ्री किया गया था लेकिन अब डोज सभी के लिए फ्री कर दी गई है. देखें देश की बड़ी खबरें.
Booster dose will be available free of cost across the country from July 15. All people between the age group of 18 to 59 years will be able to participate in this. Watch the video to know more.