चक्रवाती तूफान जवाद आज उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा से टकरा सकता है. इस तूफान का असर दो-तीन दिन तक बना रहेगा. ओडिशा के 30 में से 19 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. तूफान के दौरान राहत और बचाव कार्य के लिये NDRF और Odraf ने मोर्चा सभाल लिया है. चक्रवात जवाद ने ओडिशा के बेरहमपुर के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
Odisha, Andhra Pradesh are on high alert in the wake of Cyclone Jawad which is expected to hit the coasts of these two states today. Watch this video for more such updates.