scorecardresearch

Delhi में जारी रहेगा 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान, निर्माण कार्यों पर पांबदी हटी

दिल्ली में प्रदूषण से जल्द निजात मिलने के आसार मिल रहे हैं. हवा की रफ्तार और उसके रुख से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में पिछले दो दिनों से हवा तेज रफ्तार से चल रही है जिससे AQI और प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार देखा गया. प्रदूषण के हालात पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कल अधिकारियों के साथ बैठक की. दिल्ली सरकार एक-दो दिन में फिर हालात की समीक्षा कर सकती है. दिल्ली सरकार ने कहा है कि अभी 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान जारी रहेगा, ताकि रेड लाइट पर गाड़ियों से प्रदूषण में कमी की जा सके. देखें देश-दुनिया की और भी खबरें.

Several steps are being taken to curb pollution in Delhi-NCR. Meanwhile, the ban on construction and demolition activities has been lifted as air quality improved a bit. Watch this video for such updates.