scorecardresearch

पंजाब में बोले केजरीवाल, 'हम कांग्रेस का कचरा नहीं चाहते, वरना शाम तक 25 विधायक और 2-3 सांसद AAP में होते'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि 'कांग्रेस के बहुत सारे लोग हमारे संपर्क में हैं. हम कांग्रेस का कचरा नहीं चाहते, वरना शाम तक 25 विधायक और 2-3 सांसद AAP में होते'. पंजाब में खुद को सीएम का चेहरा बनाने वाले सवाल को केजरीवाल ने नकारा, बोले- सबसे पहले हम डिक्लेयर करेंगे सीएम कैंडिडेट. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

Delhi CM Arvind Kejriwal targeted Congress by holding a press conference in Amritsar. Kejriwal said that many people of Congress are in touch with us. Watch GNT Express.