scorecardresearch

दिल्ली में पाबंदियों का दिखा असर, 50 फीसदी क्षमता के साथ चल रही मेट्रो

दिल्ली में केजरीवाल सरकार के द्वारा लगाए गए पाबंदियों का असर दिख रहा है. दिल्ली मेट्रो अब 50 फीसदी क्षमता के साथ चल रही है. क्षमता कम किए जाने की वजह से मेट्रो के बाहर लोगों की लंबी कतार लग गई. दिल्ली के बाजारों पर भी पाबंदियां लागू कर दी गई. ऑड-ईवन के तहत आधी दुकानें खुलीं. बसों और सार्वजनिक वाहनों में 50 फीसदी क्षमता के साथ लोग सफर कर रहे हैं.

The effect of the restrictions imposed by the Kejriwal government in Delhi is visible. Delhi Metro is now running with 50 percent capacity. Due to the reduced capacity, there was a long queue of people outside the metro. Half the shops opened under Odd-Even. People are traveling in buses and public vehicles with 50 percent capacity.