scorecardresearch

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की आबो-हवा हुई जहरीली, नोएडा AQI लेवल पहुंचा 529 पर, देखें सुबह की बड़ी खबरें

विराट कोहली आज 34 वां जन्मदिन हैं. चाहने वालों से कोहली को बधाइयां मिल रही. गुजरात में कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट 43 उम्मीदवारों के नाम आए सामने. पोरबंदर से अर्जुन मोडवाडिया फिर आजमाएंगे किस्मत. हिमाचल के कांगड़ा में रैली में प्रियंका गांधी की हुंकार लगवाए नारे. पूछा- हाऊ इज़ द जोश. प्रियंका बोलीं- हिमाचल में इस बार बनने जा रही कांग्रेस सरकार. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर डराने लगा है. AQI में कोई सुधार नहीं. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट स्टेशन पर शुक्रवार सुबह 5 बजे के वक्त AQI 489 दर्ज किया गया. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. केवल इसेंशियल ट्रकों को ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी.

The level of pollution in Delhi-NCR has started to scare. AQI 489 was recorded at Delhi's IGI Airport station at 5 am on Friday. In view of the increasing pollution in Delhi, Environment Minister Gopal Rai has banned the entry of trucks in Delhi. Only essential trucks will get entry in Delhi.