scorecardresearch

प्रदूषण से निपटने के लिए Delhi में आज से एंटी-डस्ट कैंपेन का दूसरा चरण शुरू, देखें

सर्दी बढ़ने के साथ ही दिल्ली के आसमान पर बिछी स्मॉग की चादर को हटाने की तैयारी कर ली गई है. दिल्ली वालों को प्रदूषण से मुक्ति मिल सके इसके लिए 1 महीने की खास मुहिम शुरू की गई है. इस सिलसिले में आज से एंटी-डस्ट कैंपेन का दूसरा चरण भी शुरू किया जा रहा है, जो 12 दिसंबर तक चलेगा. धूल से प्रदूषण को रोकने के लिए 400 से ज्यादा टैंकर से पानी के छिड़काव किया जाएगा. दिल्ली में खुले में आग जलाने को रोकने के लिए कल से एंटी ओपन बर्निंग कैम्पेन शुरू की गई है, जो 11 दिसंबर तक चलेगी. देखें 5 मिनट में 25 खबरें.

To provide some relief from the high pollution to Delhiites, the Delhi government will start phase two of the anti-dust campaign today. The campaign will run from November 12 to December 12. Watch this video.