scorecardresearch

Deoghar ropeway accident: देवघर हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म....3 की मौत, हाईकोर्ट ने लिया स्वत संज्ञान

Deoghar ropeway accident: देवघर हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. कुल 3 लोगों की मौत हुई है और बाकी सभी को बचा लिया गया है. आज 15 लोगों को रेस्क्यू किया गया था. 1500 फुट ऊंची पहाड़ी पर रोपवे होने से रेस्क्यू मिशन में दिक्कत हो रही थी. रोपवे पर ट्रॉली में फंसे 45 लोगों को बचाया गया. बता दें कि वायुसेना और ITBP ने रेस्क्यू मोर्चा संभाल रखा था. वहीं इस हादसे पर हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है. अदालत ने 25 अप्रैल तक झारखंड सरकार से रिपोर्ट मांगी है. देवघर रेस्क्यू मिशन पर पीएम मोदी नजर बनाए हुई थे, उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से पूरी घटना की जानकारी ली है. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.

The rescue operation is over in the Deoghar accident. A total of 3 people have died. Today 15 people were rescued. High Court has taken suo moto cognizance of this accident. The court has sought a report from the Jharkhand government by April 25. Watch the video to know more.