Dharma Sansad in Mahakumbh: प्रयाग की धरती पर सबसे बड़ी संसद-- धर्म संसद का महाआयोजन होने जा रहा. जिसमें शामिल होने के लिए देशभर के संत-महात्मा और धर्मगुरु कुंभ क्षेत्र में पहुंचे हैं. जिसमें धर्म से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है और इस बार की धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन को लेकर अहम प्रस्ताव रखने की योजना बनाई गई है..देश के 13 प्रमुख अखाड़ों और सैकड़ों संतों की उपस्थिति होगी..सनातन बोर्ड के गठन का उद्देश्य सनातन धर्म के संरक्षण, प्रचार-प्रसार, और आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा देना है..