नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. इससे पहले ईडी की टीम ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीन दिनों तक इस मामले में पूछताछ की थी. आरोपों के मुताबिक- AJL को पार्टी फंड देने के बाद सोनिया और राहुल गांधी ने 'यंग इंडियन' नाम से नई कंपनी बनाई जिसमें उन्हें बड़ी हिस्सेदारी दी गई.शिवसेना नेता संजय राउत के मामले में भी ED ने मुंबई में 4 जगहों पर छापा मारा है. कई अन्य लोगों को भी समन भेजा है. देखें 3 बजे की बड़ी खबरें.
The Enforcement Directorate has raided around 12 locations, including the office of the National Herald. Earlier, the ED team had questioned Congress interim president Sonia Gandhi in this matter for three days. Watch the video to know more.