scorecardresearch

पात्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना के नेता Sanjay Raut पर ED का शिकंजा, पूछताछ के लिए घर पहुंची टीम

शिवसेना के नेता संजय राउत पर ED ने शिकंजा कसा है. पूछताछ के लिए ईडी संजय राउत के घर पहुंची है. दरअसल में ये पूछताछ पात्रा चॉल घोटाले से जुड़ा हुआ है. ईडी ने संजय राउत पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. पात्रा चॉल मामले में 1 हजार 34 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. बता दें कि ED राउत से पहले भी 10 घंटे पूछताछ कर चुकी है. 20 और 27 जुलाई को भी ईडी ने संजय राउत को पूछताछ के लिए समन भेजा था लेकिन राउत ने जाने से मना कर दिया था.

There is an allegation of scam of Rs 1,34 crore in Patra Chawl case. Let us tell you that ED has questioned Raut for 10 hours even before. On July 20 and 27 also, ED sent Sanjay Raut for questioning but Saman Raut refused to go.