गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए मथुरा पहुंचे हैं. अमित शाह ने सबसे पहले बांके बिहारी का पूजन अर्चन किया. बांके बिहारी मंदिर में अमित शाह के पूजन अर्चन के वक्त वृंदावन से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकांत शर्मा भी मौजूद रहे. मथुरा में अमित शाह एक कार्यकर्ता के घर भोजन भी करेंगे. आज नोएडा भी आएंगे अमित शाह और दादरी में डो टू डोर कैंपेन करेंगे.
Home Minister Amit Shah has reached Mathura for the election campaign. Amit Shah first performed the worship of Banke Bihari. BJP candidate from Vrindavan Shrikant Sharma was also present during the worship of Amit Shah in Banke Bihari temple. Today Amit Shah will also come to Noida and will do a door-to-door campaign in Dadri.