scorecardresearch

हिमाचल प्रदेश में बजा चुनावी बिगुल, 12 नवंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को होगा नतीजों का एलान

हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो गया है. राज्य की कुल 68 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आचार संहिता आज से लागू हो गई है. राज्य में केवल एक चरण में चुनाव होंगे. खास बात ये है कि इस बार अस्सी साल से ऊपर की उम्र के लोगों के साथ कोरोना के मरीज भी अपने वोट का इस्तेमाल घर से कर सकेंगे. चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल में होने वाले चुनाव की अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी होगी 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 27 अक्टूबर को पर्चे की जांच और 29 तक इसकी वापसी हो सकेगी. 12 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि नतीजों का एलान 8 दिसंबर को होगा. हिमाचल सरकार का कार्यकाल जनवरी 2023 में पूरा हो रहा है.

Chief Election Commissioner Rajiv Kumar, who came to the press conference on behalf of the Election Commission, said that the notification for the elections to be held in Himachal will be issued on October 17 and nominations can be filed till October 25. The prescription will be checked on October 27 and will be returned by 29. Voting will be held on November 12... while the results will be announced on December 8. The tenure of the Himachal government is ending in January 2023.