दिल्ली में मेयर पद के लिए हो रहा चुनाव आज फिर से टल गया. आज भी हुआ हंगामा. चुनाव के दौरान BJP और AAP पार्षदों में बहस हो गई, जिसके चलते चुनाव टाला गया. मेयर चुनाव से पहले मनोनीत सदस्यों के शपथ पर हंगामा हुआ. जिस दौरान AAP ने शेम-शेम के नारे लगाए, तो BJP पार्षदों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. 6 जनवरी को मेयर और डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग होनी थी. लेकिन उस वक्त भी हंगामे के चलते वोट नहीं डाले जा सके थे. मेयर पद के लिए AAP की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय हैं, उनकी टक्कर बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता से है.
The election for the post of Mayor in Delhi was postponed again today. Even today there was an uproar. During the election, there was a debate between BJP and AAP councilors, due to which the election was postponed. Before the mayoral election, there was an uproar over the oath of the nominated members. During which AAP raised slogans of Shame-Shame, BJP councilors raised slogans of Jai Shri Ram. Voting for mayor and deputy mayor was to be held on January 6. But even at that time votes could not be cast due to the uproar. AAP's candidate for the post of Mayor is Shaili Oberoi, she is in competition with BJP candidate Rekha Gupta.