scorecardresearch

Today Top News: चिल्ला बॉर्डर पर डटे किसान Noida Police का बैरिकेड तोड़ Delhi की ओर बढ़े, अब DND पर पुलिस की तगड़ी बाड़बंदी... देखिए खबरें और भी

सुबह-सुबह चिल्ला बॉर्डर पर डटे किसान नोएडा पुलिस का बैरिकेड तोड़ दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. DND पर पुलिस की तगड़ी बाड़बंदी है. बता दें कि किसान नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की 5 मांगों पर जोर दे रहे हैं.प्रदर्शनकारी किसान नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से बैरिकेडिंग तौड़कर आगे बढ़े.