scorecardresearch

Today Top News:विवाह के बंधन में बंधी Delhi के पूर्व सीएम Arvind Kejriwal की बेटी हर्षिता, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी संभव जैन के साथ हुई। शादी समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भंगड़ा किया. मनीषा सिसोदिया भी समारोह में शामिल हुए. 20 अप्रैल को हर्षिता और संभव का रिसेप्शन है. हर्षिता और संभव आईआईटी के बैचमेट हैं और एक स्टार्टअप भी शुरू कर चुके हैं.