scorecardresearch

Japan Ex PM Shinzo Abe Dies: नहीं रहे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक का ऐलान

Former Japan Ex PM Shinzo Abe Dies: गोली लगने से घायल जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे नहीं रहे. आबे को आज सुबह कैंपेनिंग करते समय दो गोली मारी गई, दूसरी गोली उनकी पीठ में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गए. उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा. जापानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. भारत के मित्र आबे के साथ हुई घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जाहिर किया है. शिंजो आबे की याद में कल भारत में शोक का भी एलान पीएम ने किया है. देखें 3 बजे की बड़ी खबरें.

Former Japanese Prime Minister Shinzo Abe passed away.. Abe was shot this morning while campaigning. Watch the video to know more.