scorecardresearch

G20 Summit India: PM Modi और Joe Biden के बीच हुई 52 मिनट मीटिंग, देखिए सुबह की 100 बड़ी खबरें

G20 सम्मेलन के लिए कल शाम दिल्ली पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन. पीएम मोदी के साथ की अहम बैठक. जो बाइडेन ने पीएम मोदी को दी मिशन चंद्रयान-3 की सफलता के लिए बधाई. 52 मिनट तक हुई दोनों नेताओं की बातचीत. पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद जो बाइ़डेन ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लिखा- अमेरिका और भारत की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत. मोदी-बाइडेन की बैठक के बाद जारी हुआ भारत और अमेरिका का संयुक्त बयान, अमेरिका ने सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत को समर्थन की बात दोहराई. बाइडेन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लिखा- काफी प्रोडक्टिव रही बैठक, आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा.

In the meeting of PM Modi and President Biden, emphasis on close ties between India and America, both leaders reiterated commitment to enhance mutual defense partnership through cooperation in the expansion of space and AI. Biden agreed to give 31 General Atomics MQ-9B intelligence aircraft to India.