प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर दिल्ली से हुए रवाना. पहले इटली और फिर ब्रिटेन का करेंगे दौरा. पीएम मोदी 30-31 अक्तूबर तक रोम में होने वाले 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा. 12 सालों में रोम जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे मोदी. पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत में रोम में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इटली दौरे के दरम्यान पीएम मोदी जा सकते हैं वेटिकन सिटी.. पोप फ्रांसिस से हो सकती है उनकी मुलाकात. प्रधानमंत्री के 5 दिनों के विदेश दौरे का दूसरा पड़ाव ब्रिटेन होगा...1 और 2 नवंबर को ब्रिटेन के ग्लास्गो में रहेंगे पीएम मोदी...कॉप 26 सम्मेलन में होंगे शामिल.
Prime Minister Narendra Modi reached Rome today to attend the G20 Summit. He will pay tribute to Mahatma Gandhi on his first day in Rome. He will also call on Pope Francis in the Vatican during his two-day visit. The Prime Minister's visit comes on the invitation of Italian Prime Minister Mario Draghi.