भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज वेलिंग्टन में दोपहर 12 बजे खेला जाएगा. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 की 3 मैचों की सीरीज और 3 वनडे मैचों की सीरीज होनी है. टी-20 सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या तो वनडे सीरीज की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है.
The first game of three-match T20I series between India and New Zealand will be played in Wellington today. Watch video for more updates.