मन में कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो विपरीत परिस्थितियां भी अपना रुख मोड़ लेती हैं. हरियाणा के एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी ने जिस लगन और मेहनत से अपनी मंज़िल को पाया है, उसपर आप भी यही कहेंगे. हरियाणा के करनाल में रहने वाले एक दिहाड़ी मजदूर ऋषिपाल की बेटी कोमल GST इंस्पेक्टर बन गई है. 6 महीने बाद जब कोमल ट्रेनिंग करके घर लौटी तो उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
The story of daily wage labourer's daughter from Haryana who recently became GST inspector, is an inspiration for many.