scorecardresearch

कोरोना से जंग में नई उपलब्धि, भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ को पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अब तक देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 88.14 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. केंद्र ने ये डोज नि:शुल्क और राज्यों की सीधी खरीद के माध्यम से दीं. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि भारत ने 90 करोड़ COVID19 टीकाकरण के लैंडमार्क को पार कर लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीके की 5.28 करोड़ से ज्यादा खुराकें अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल नहीं किया गया है. देखें GNT एक्सप्रेस.

The number of corona vaccinations in India has crossed 90 crores. The Union Health Ministry said on Saturday that so far more than 88.14 crore doses of the Covid-19 vaccine have been given to all the states and union territories of the country. The Center gave these doses free of cost and through direct purchase of the states. Meanwhile, Union Health Minister Mansukh Mandaviya informed that India has crossed the landmark of 90 crore COVID19 vaccinations. Watch the video for more information.