scorecardresearch

मेहनत और लगन की मिसाल, गार्ड की नौकरी करने वाला बना प्रोफेसर

जब मन में इच्छा शक्ति प्रबल हो तो कोई भी लक्ष्य भेदा जा सकता है. भागलपुर के मुंदीचक में रहने वाले कमल किशोर मंडल ने ऐसे ही अपने लक्ष्य को भेदा है. कमल किशोर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 17 सालों से गार्ड की नौकरी कर रहे थे. लेकिन कुछ ही दिनों बाद ये इसी विश्वविद्यालय में छात्रों को पढ़ाते नजर आएंगे, क्योंकि इनका चयन एसिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है.

Kamal Kishore who was working as a guard at Tilka Manjhi Bhagalpur University, will soon be seen teaching students here, as he has been selected for the post of assistant professor.