scorecardresearch

Ayodhya के राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाई गई हनुमान जी की प्रतिमा, देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. अयोध्या में प्रचलित धार्मिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है भक्त हनुमानगढ़ी में जाकर पहले हनुमान जी का दर्शन पूजन करते है उसके बाद हनुमान जी की आज्ञा लेने के बाद भगवान राम का दर्शन कर सकते हैं.

On January 22, Lord Ram will be seated in his grand palace. According to the religious belief prevalent in Ayodhya, it is said that devotees go to Hanumangarhi and first worship Hanuman ji and then after taking permission from Hanuman ji, they can have darshan of Lord Ram.