हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए पीएम मोदी ने हुंकार भरी. मोदी ने सुंदरनगर में 500 मीटर लंबे रोड शो से मोदी ने चुनावी जोश भरा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंडी जिले के सुंदरनगर व सोलन जिला मुख्यालय में भाजपा की संसदीय स्तर की रैलियों को संबोधित किया. चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का हिमाचल का यह पहला दौरा रहा. पीएम मोदी चुनाव की घोषणा से पहले 20 दिन में तीन बार हिमाचल में जनसभाएं कर चुके थे.
Prime Minister Narendra Modi addressed the parliamentary level rallies of the BJP at Sundernagar and Solan district headquarters in Mandi district today. This was the first visit of the Prime Minister to Himachal after the announcement of the elections.