scorecardresearch

Assam-Meghalaya border dispute पर मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, दोनों राज्यों में हुआ समझौता

असम-मेघालय सीमा विवाद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में दोनों राज्यों में समझौता हो गया है. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और मेघालय के सीएम संगमा इस दौरान मौजूद रहे. पीएम मोदी के दखल के बाद विवाद सुलझ गया. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि आगे आने वाले 6-7 महीनों में पूरी तरह से समस्या का समाधान होगा. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 12 जगहों पर सीमा विवाद है. आज के समझौते में 6 जगहों पर सहमति बन गई है. लगभग 70 फीसदी जमीन विवाद मुक्त हो गई है. देखें देश की बड़ी खबरें.

Assam CM Himanta Biswa Sarma and Meghalaya CM Conrad Sangma signed an agreement to resolve the 50-year-old pending boundary dispute between their states. The dispute was resolved after the intervention of PM Modi. Watch the video to know more.