scorecardresearch

Top News: देश के कई हिस्सों में आज भी रंगों के त्योहार Holi का जश्न, देखें और भी खबरें

देश के कई हिस्सों में आज भी मनाई जा रही होली...रंगोत्सव मे डुबे दिखे लोग. अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में आज भी होली की धूम. कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों ने बैंड बाजे के साथ निकाली रैली. अल्मोड़ा में होली की रैली में जवानों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए. आनंदपुर साहिब में होली मोहल्ला 2025 उत्सव का शानदार आयोजन. बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. भुवनेश्वर में ब्लाइंड स्कूल की छात्रों ने होली मनाई. एक दूसरे पर रंग और गुलाल उड़ाए.