scorecardresearch

India Nepal Friendship: भारत ने पेश की दोस्ती की मिसाल, नेपाल को तोहफे में दीं 75 एम्बुलेंस और 17 स्कूल बसें

भारत ने नेपाल को 75 एम्बुलेंस और 17 स्कूल बसें उपहार में दी हैं. ये तस्वीरें दोनों देशों के बीच मजबूत होती साझेदारी की गवाह हैं. इससे नेपाल को स्वास्थ्य और शिक्षा में अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी. काठमांडू में भारत के राजदूत ने नेपाल के शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री की उपस्थिति में वाहनों की चाबी सौंपी.

India has gifted 75 ambulances and 17 school buses to Nepal. These pictures are a witness to the growing partnership between the two countries. This will help Nepal to strengthen its infrastructure in health and education. The Ambassador of India in Kathmandu handed over the keys of the vehicles in the presence of the Minister of Education, Science and Technology of Nepal.