scorecardresearch

भारत ने G-20 की अध्यक्षता संभाली, देशभर में 100 ऐतिहासिक इमारतों को सजाया गया

एक साल के लिए भारत ने G-20 की अध्यक्षता संभाल ली है. इस मौके पर देशभर में 100 ऐतिहासिक इमारतों को सजाया जा रहा है. दिल्ली के लालकिले से लेकर श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर तक पर लाइटिंग की गई है. मेरठ में चर्च पर सफेद लाइट लगाई गई है. इसके साथ ही ऐतिहासिक इमारतों पर भारत का डिजाइन किया हुआ G-20 का लोगो भी लगाया गया है. ये तस्वीरें बता रही हैं कि भारत के लिए अगले एक साल कितने अहम होने वाले हैं. इस साल G-20 की थीम. 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' पर आधारित है. यानी एकता को ज्यादा बढ़ावा देने की दिशा में काम किया जाएगा. जी-20 दुनियाभर के कारोबार का 75 फीसदी से ज्यादा और दुनिया की दो-तिहाई आबादी का भी प्रतिनिधत्व करता है. अब भारत पूरे एक साल के लिए दुनिया के आर्थिक रूप से संपन्न देशों के समूह G20 की अध्यक्षता करेगा.

India has taken over the presidency of the G-20 for one year. On this occasion, 100 historical buildings are being decorated across the country. Lighting has been done from Red Fort in Delhi to Shankaracharya Temple in Srinagar. White lights have been installed on the church in Meerut.