scorecardresearch

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, कोरोना से पहले की तरह सामान्य तरीके से दौड़ेंगी 1700 स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेल मंत्रालय ने ट्रेनों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अब सभी ट्रेनें पहले की तरह चलेंगी. स्पेशल ट्रेन अब सामान्य तरीके से दौड़ेंगी. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी किया है. रेल मंत्रालय के मुताबिक नए नियम जल्द लागू होंगे और अब पुराने नाम और नंबर के साथ दौड़ेंगी ट्रेनें. कोरोना काल में शुरू हुए ट्रेनों के स्पेशल स्टेटस की वजह से यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा था. देखें बड़ी खबरें.

As COVID cases decline significantly, the Indian Railways announced to restore the number, fare, and categorisation of regular trains which were running as special trains due to the Covid-19 pandemic.