इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की आज रंगारंग शुरुआत हुई. पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि, प्रवासी भारतीय अपनी माटी को नमन करने आए हैं. पीएम ने इंदौर शहर की तारीफ करते हुए कहा- इंदौर शहर नहीं एक दौर है. पीएम मोदी ने कहा- आज दुनिया भारत की आवाज सुनती है. भारत में विकास की गति असाधारण है. जी-20 की मेजबानी से हिंदुस्तान का मान बढ़ा. बता दें कि 70 देशों के 3800 से ज्यादा लोग सम्मेलन में शामिल हुए. देखें देश की बड़ी खबरें.
The Pravasi Bharatiya Sammelan started in Indore today. PM Modi addressed the conference. The PM said that the NRIs have come to bow down to their soil. Praising the city of Indore, the PM said – Indore is not a city but a period. PM Modi said- Today the world listens to the voice of India. The pace of development in India is extraordinary. India's prestige increased by hosting the G-20. Watch this special report.