scorecardresearch

अंतरिक्ष में भारत की एक और कामयाबी, ISRO ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया PSLV C-53

धरती से लेकर आसमान तक हिन्दुस्तान का डंका बज रहा है. हफ्तेभर के भीतर भारत ने अंतरिक्ष में कामयाबी की एक और छलांग लगाई है. ISRO ने सिंगापुर के तीन सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है जो किसी भी मौसम में दिन और रात तस्वीरें ले सकेंगे. रॉकेट पीएसएलवी-C-53 ने तीनों सैटेलाइट्स को 570 किलोमीटर की ऊंचाई पर तय ऑर्बिट में स्थापित कर दिया है. इस तरह अंतरिक्ष में भारत ने अपनी बादशाहत का डंका फिर बजा दिया.

ISRO has successfully launched three satellites of Singapore which will be able to take pictures day and night in any weather. Rocket PSLV-C-53 has placed all the three satellites in a fixed orbit at an altitude of 570 km.