जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही मची है, जिसमें कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करना पड़ा. बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. उधर, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांति की अपील करते हुए खुला खत लिखा और बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा, वहीं बीजेपी और वीएचपी ने राज्य सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. इसके साथ ही, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वंस 21 अप्रैल से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं, जहां वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे.