जम्मू-कश्मीर के रामबन में नत्थाटॉप पर सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वीकेंड पर नत्थाटॉप में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने मिली. लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ खूब मस्ती की. सैलानियों की भीड़ से कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
Tourists are enjoying the snowfall at Nathatop in Jammu Kashmir's Ramban. Watch video for more such updates.