scorecardresearch

JEE मेन सेशन 2 रिजल्ट: 24 टॉपर्स में 22 लड़के, 2 लड़कियां.. राजस्थान से 7 छात्र शीर्ष पर

जेईई मेन सेशन टू के नतीजे घोषित हुए हैं. जिसमें 24 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है, जिनमें 22 लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं. राजस्थान के मोहम्मद अन्ना पहले नंबर पर और आयुष सिंगल दूसरे नंबर पर हैं. साथ ही राजस्थान से सात, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन टॉपर्स शामिल हैं. जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन 23 अप्रैल से शुरू होंगे.