scorecardresearch

मुंबई में हुआ जिओ साइक्लोथॉन रैली का आयोजन, अभिनेता सुनील शेट्टी और टाइगर श्रॉफ ने लिया हिस्सा

आज तड़के मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स इलाके में जिओ साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया गया. 100 किलोमीटर साइक्लोथॉन रैली की शुरुआत बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के वेवर्क बिल्डिंग से हुई. खेरवाड़ी, बांद्रा और वर्ली डिवीजन के निर्धारित मार्ग से आगे बढ़ते हुए साइकिल से 100 किलोमीटर की यात्रा पूरी की गई. रैली को दूरी के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. इनमें से 5 और 10 किलोमीटर की रैली बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से शुरू हुई और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पर ही समाप्त हो गई. साइक्लोथॉन रैली में हजारों के संख्या में मुंबईकरों ने भाग लिया. फ़िल्म अभिनेता सुनील शेट्टी और टाइगर श्रॉफ जैसे फिल्मी हस्तियों के अलावा पुलिस अफसर विश्वास नागरे पाटिल, वृषाली शिन्दे ने रैली में हिस्सा लिया और इसकी शुरुआत की. इस रैली का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण, सेहत और फिटनेस के प्रति जागरुक करना है.

Geo Cyclothon rally was organized in the early hours of today in Bandra Kurla Complex area of Mumbai. The 100 km Cyclothon rally started from the WeWork Building in Bandra Kurla Complex.