scorecardresearch

अखंड सुहाग का पर्व करवा चौथ आज, देशभर में उत्साह का माहौल

आज देशभर में अखंड सुहाग का पर्व करवा चौथ मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में करवा चौथ का बड़ा ही महत्व है. सैकड़ों सालों से पत्नियां इस दिन व्रत कर पति की लंबी उम्र और उसकी खुशियों की  प्रार्थना करती आई हैं. इस दिन भगवान शिव और पार्वती की पूजा कर सुहागिनें पार्वती जैसे अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं.

The festival of Karwa Chauth is being celebrated all across the country today. Watch video for more updates.