scorecardresearch

केरल में मूसलाधार बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, लोगों की जान बचाने में जुटे सैनिक

केरल में बारिश कहर बनकर बरस रही है. बारिश की वजह से कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई है और भूस्खलन भी हुआ. अब तक 18 लोगों की जान चली गई है और दर्जन भर से ज्यादा लोग लापता हैं. कई घायल हो गए हैं और कई विस्थापित. रेस्क्यू में सेना और एनडीआरएफ की कई टीमें जुटी है. संकट के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को हर संभव मदद करने का भरोसा जताया है. कोट्टायम, कोझिकोड, इडुक्की और पथानमथिट्टा में सबसे ज्यादा बुरे हालात हैं. देखें वीडियो.

Landslides and flash flooding caused by heavy rains claim 18 lives in Southern & Central Kerala and dozens missing. Indian Army personnel deployed in flood-hit areas. 11 NDRF teams are being sent for relief operations. IMD issues yellow alerts for the nine districts. Watch the video to know more.